बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जाम 18 को स्थगित कर दिया है. काउंसिल द्वारा जारी रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, अब इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड 18 नवंबर से जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 22 नवंबर होगी. इससे पहले बीसीआई ने परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर को किए जाने की घोषणा की थी.

4 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन :

बीसीआई ने ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि AIBE XVIII के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके थे, उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है. स्टूडेंट्स एआइबीई 18 के लिए अब 4 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार फीस का भुगतान 5 नवंबर तक करें. सबमिट किए गए अप्लीकेशन में करेक्शन 6 नवंबर तक कर सकेंगे.

फीस :

  • सामान्य/ओबीसी : 3250 रुपए
  • जनरल-पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-पीडब्ल्यूडी : 3,500 रुपए
  • एससी/एसटी, एससी-पीडब्ल्यूडी/एसटी-पीडब्ल्यूडी : 2500 रुपए
  • ईडब्ल्यूएस/महिला : 2500 रुपए

मिनिमम पासिंग मार्क्स 45 :

बीसीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 45 अंक लाने होंगे. हालांकि, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ 40% है.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allindiabarexamination.com/ पर जाएं.
  • AIBE 2023 Registration टैब पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करके सभी डिटेल्स दर्ज करें.
  • जरूरी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.
  • अब सेव बटन पर क्लिक करें.
  • फॉर्म डाउनलोड करें. आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक