
-25 मार्च से भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फार्म
श्योपुर 13 मार्च . जिलाधीश शिवम वर्मा ने समय सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी. इसके पूर्व ई-केवायसी तथा समग्र परिवार आईडी से संबंधित कार्य पूर्ण कर लिये जायें.
सोमवार (Monday) को जिलाधीश शिवम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले में बनाये गये मास्टर ट्रेनर्स (Nurse) ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. यह कार्य शीघ्रता से शुरू किया जायें तथा 25 मार्च से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें. उन्होंने निर्देश दिये कि एमपी ऑनलाइन एवं कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों की बैठक आयोजित की जायें तथा ग्रामवार एवं वार्डवार शिविर लगाने की व्यवस्थाएं निर्धारित की जायें.
उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के तहत फार्म भरने वाली हितग्राही बहनों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए. योजना के तहत खातों में सीधे राशि पहुंचने के लिए डीबीटी करने हेतु बैंकर्स की बैठक भी आयोजित की जायें. जिलाधीश शिवम वर्मा ने इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 80 प्रतिशत लक्ष्य सभी विभाग पूर्ण करें, उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत कर्ताओं से दूरभाष पर चर्चा कर संतुष्टिपूर्वक समाधान सुनिश्चित करें. नगरीय निकायों में स्वच्छता जल प्रदाय एवं आवास से संबंधित सीएम हेल्पलाइन का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाये.