
धमतरी, 12 मार्च . साढ़े तीन करोड़ की लागत से जिला अस्पताल धमतरी में सिटी स्कैन यूनिट बनकर तैयार है. इंजीनियरों ने सफल परीक्षण भी कर लिया है, लेकिन सिटी स्कैन यूनिट के लिए अभी तक स्टाफ तैयार नहीं हो पाया है. स्टाफ तैयार करने में हो रही लेटलतीफी के चलते अब तक जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है, जबकि जरूरतमंद मरीजों को सिटी स्कैन की आवश्यकता महसूस होने लगा है.
जिला अस्पताल धमतरी में ट्रामा यूनिट की घोषणा हुई है. इस यूनिट के लिए कई सिस्टम की जरूरत है, जो अस्पताल में धीरे-धीरे होने लगा है. जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध है, जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल रहा है. वहीं कलर एक्स-रे भी लंबे समय उपलब्ध है, जो बेहतर सुविधाओं में शामिल है. इन सुविधाओं से बढ़कर अब जिला अस्पताल में महत्वपूर्ण सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो गई है. साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च होने के बाद यह यूनिट जिला अस्पताल में बनकर तैयार है. इंजीनियरों ने इस यूनिट में सफल प्रयोग भी कर चुके हैं, लेकिन जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस यूनिट को चलाने के लिए अभी तक पर्याप्त स्टाफ का चयन नहीं कर पाया है, ऐसे में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू नहीं हो पाया है.
सिविल सर्जन डाॅ. एके टोंडर ने बताया कि सिटी स्कैन संचालन के लिए जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट उपलब्ध है, जो सिटी स्कैन यूनिट को सम्हालेंगे. आपातकाल मेें उनके द्वारा सोनोग्राफी किया जाएगा. सिटी स्कैन शुरू होने में रेडियोलाजिस्ट नहीं होना कारण नहीं है, फिलहाल इस यूनिट के लिए पर्याप्त स्टाफ का चयन नहीं किया गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्टाफ तैयार किया जा रहा है. साथ ही काम करने वाले कई स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. पूरी तरह से प्रशिक्षण लेने के बाद ही इस स्टाफ को सिटी स्कैन यूनिट पर काम दिया जाएगा, ताकि किसी तरह कार्य बाधित न हो सके. सिटी स्कैन सुविधा जल्द शुरू करने प्रयास जारी है. इधर सिटी स्कैन यूनिट लगने के बाद मरीज व उनके स्वजनों को सिटी स्कैन की सुविधा शुरू होने का इंतजार है.
/ रोशन सिन्हा