Chittorgarh सोलर सिस्टम के नाम पर ऐंठ लिए 2.10 लाख रुपए:एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं किया काम

सोलर सिस्टम लगवाने के नाम पर एक बार फिर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके लिए पीड़ित ने दो लाख 10 हजार रुपयों का भी भुगतान कर दिया. कई महीने बीत जाने के बाद भी सोलर नहीं लगाए जाने पर पुलिस में इसकी शिकायत की गई थी. कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट से इस्तगासा लिया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. मामला गंगरार थाना क्षेत्र का है.

गंगरार निवासी कन्हैयालाल पुत्र माधव लाल गर्ग ने बताया कि पिछले साल फरवरी महीने में आरोपी मंसुरी प्रोपराईटर, तेजस इलेक्ट्रीकल्स के लियाकत अली पुत्र अब्दुल लतीफ आया. उसने सोलर सिस्टम लगाने की बात कही. लोकल होने के कारण आरोपी पर भरोसा कर लिया और डील फाइनल कर ली. कन्हैयालाल ने आरोपी लियाकत को दो लाख 10 हजार रुपयों का एक चेक दे दिया. आरोपी ने बैंक से रुपए भी निकाल लिए और 5 केवी इन्वर्टर -1, 335 वांट पैनल, बैट्री 150 एएच पाईप, जीआई के अर्थिग पेस्ट केमिकल खरीद कर 90 दिनों में सब लगाने का आश्वासन दिया लेकिन सितंबर 2022 तक भी सोलर सिस्टम नहीं लगाया गया. जब उससे रुपयों को मांग की तो लियाकत ने धमकी देना शुरू कर दिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को इस दौरान एक शिकायत दी गई थी. लियाकत राजनीतिक पहुंच रखता है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए कन्हैयालाल ने कोर्ट में इस्तगासा पेश किया. जिसके बाद गंगरार थाने में मामला दर्ज किया गया.