सफेद रंग का यह कटोरा नीले रंग के फूलों से सजाया गया है और कई अन्य डिजाइन बने हुए हैं. इस कलाकृति की अब नीलामी होने जा रही है. बताया जा रहा है कि पुरानी कलाकृतियों के शौकिन व्यक्ति ने जब पिछले साल न्यू हैवेन इलाके में यह कटोरा देखा तो उसे यह बेहद खास लगा. यह कटोरा अपने आप में बहुत दुर्लभ है और इस तरह के कुल 7 कटोरे ही बने हैं. अब इस कटोरे को 17 मार्च को न्यूयॉर्क में महत्वपूर्ण चीनी कला के तहत नीलाम किया जाएगा. इस खरीददार ने 35 डॉलर (Dollar) में इस कलाकृति को खरीदा और बाद में उसकी जानकारी सोथवे को ईमेल कर दिया.
सोथवे के नीलामी विशेषज्ञों को अक्सर ऐसे ईमेल आते रहते हैं लेकिन इस बार जो सूचना मिली उससे उनका दिल खुश हो गया. सोथवे के वाइस प्रेसिडेंट मैकअटीर ने कहा कि जब हमने उस कटोरे को देखा तभी लग गया कि यह बहुत खास है. उन्होंने कहा कि कटोरे की पेंटिंग, उसका आकार, नीला रंग यह बताता है कि कटोरा 15वीं सदी के चीनी मिट्टी से बना है. उन्होंने बाद में इसकी खुद जाकर जांच की और पाया कि यह कटोरा 1400 ईस्वी के आसपास बनाया गया था. उन्होंने बस उसकी डिजाइन देखकर और उसे छूकर अनुमान लगा लिया. उन्होंने बताया कि यह कटोरा मिंग काल का है.