
बीजिंग, 12 मार्च . हाल ही में भारत का दौरा कर लौटे विदेश मंत्री छिन कांग को स्टेट काउंसलर के रूप में पदोन्नत किया गया है. इसके साथ वह भारत-चीन सीमा वार्ता के लिए देश के विशेष प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त होने वाले संभावित उम्मीदवार हो गए हैं. उन्हें राष्ट्रपति शी जिनपिंग का भरोसेमंद और बेहद करीबी माना जाता है.
छिन कांग अमेरिका में चीन के राजदूत भी रहे हैं. राष्ट्रपति शी के विश्वासपात्र छिन कांग जी-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली (New Delhi) आए थे. इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत की थी.
उल्लेखनीय है कि मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के बाद से चीन और भारत के बीच संबंध लगभग शिथिल हैं. गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सैन्य कमांडरों की 17 दौर की वार्ता हो चुकी है.