मिजोरम में चीन निर्मित एके सीरीज की राइफल जब्त, दो गिरफ्तार

मिजोरम में चीन निर्मित एके सीरीज की राइफल जब्त, दो गिरफ्तार

आइजोल, 12 मार्च . मिजोरम पुलिस (Police) की सीआईडी टीम ने आइजोल के तन्हरिल से चीन निर्मित एके सीरीज की राइफल जब्त की है. यह जानकारी पुलिस (Police) ने रविवार (Sunday) को दी.

पुलिस (Police) ने बताया है कि यह अत्याधुनिक राइफल है. इसे मामित जिला के सिलसुरी निवासी इंदु विकास (30) के पास से जब्त की गई. इंदु विकास के पास से राइफल के साथ एक मैगजीन भी मिली है.

पुलिस (Police) ने अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में इंदु विकास के साथ ही लोंगतलाई जिला के लालहामंगई जुवाला (45) को भी गिरफ्तार किया. दोनों लोगों को बाद में वैवाकोन पुलिस (Police) स्टेशन को सौंप दिया गया.