जनसंवाद कार्यक्रमों में आई शिकायतों की चंडीगढ़ मुख्यालय पर होगी मॉनिटरिंग: मुख्यमंत्री

जनसंवाद कार्यक्रमों में आई शिकायतों की चंडीगढ़ मुख्यालय पर होगी मॉनिटरिंग: मुख्यमंत्री

-लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करना ही सरकार की प्राथमिकता

-मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने हिसार (Hisar) में जन संवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

-घर द्वार पर लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने की पहल है जन संवाद कार्यक्रम

चंडीगढ़, 12 मार्च . हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल ने कहा है कि लोगों को समस्याओं के समाधान को लेकर चंडीगढ़ (Chandigarh) तक न आना पड़े, इसके लिए सरकार ने सीएम विंडो स्थापित की है, जिसके तहत अब तक करीब साढे 10 लाख शिकायतों का निवारण किया जा चुका है. लोगों से रूबरू होकर समस्याओं के समाधान के लिए हर जिला स्तर पर जन संवाद कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. मुख्यमंत्री (Chief Minister) रविवार (Sunday) को हिसार (Hisar) के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में आने वाली शिकायतें चंडीगढ़ मुख्यालय पर जन संवाद पोर्टल पर दर्ज होंगी और राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रदेश में अब तक 4 जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा चुका है. हिसार (Hisar) में यह 5वां कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध है. कार्यक्रम में कुल 428 समस्याएं रखी गई, जो सिंचाई विभाग, विकास एवं पंचायत, पुलिस (Police), स्वास्थ्य, शहरी स्थानीय निकाय, जन स्वास्थ्य, बिजली निगम और परिवार पहचान पत्र आदि से संबंधित रही. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि सरकार ने लोगों से सीधे संवाद के लिए बहुत सी व्यवस्थाएं बनाई हैं, जन संवाद भी उसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को न्याय मिलना जरूरी है और यही सरकार का मकसद है. इसके लिए तीन तीन एमिनेंट पर्सन भी लगाए गए हैं ताकि पीड़ित के साथ अन्याय न हो. मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग से सम्बंधित शिकायत सुनते हुए कहा कि हमें जल संरक्षण पर भी ध्यान देना है. सूक्ष्म सिंचाई योजना से पानी की भी बचत होती है. लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. सरकार ने आमजन के हित के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी बिना किसी देरी के लोगों की समस्याओं का समाधान करें. पात्र लोगों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये.

इस मौके पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सांसद (Member of parliament) बृजेन्द्र सिंह, विधायक जोगीराम सिहाग, विधायक विनोद भ्याना, मेयर गौतम सरदाना, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, हिसार (Hisar) मंडल आयुक्त गीता भारती, हिसार (Hisar) रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिकायतकर्ता मौजूद रहे. जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का हवाई सर्वे किया. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने शहर में लेफ्टिनेंट कर्नल सुन्दर सिंह मार्ग का भी उद्घाटन किया.