



















शिमला, 14 मार्च . हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार (Tuesday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह अपनी पुरानी आल्टो कार से विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पास एचपी-55,2627 आल्टो कार कई सालों से है. उनकी अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का यह पहला बजट सत्र है. बजट सत्र छह अप्रैल तक चलेगा. मंगलवार (Tuesday) पूर्वाह्न 11 बजे बजट सत्र का आगाज हुआ.
सत्र में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) का काफिला विशेष गेट से विधानसभा में दाखिल हुआ, तो वहां मौजूद अधिकारी व अन्य लोग यह देखकर दंग रह गए कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) अपनी सालों पुरानी ऑल्टो कार में बैठे हैं. सुक्खू अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ दिन पहले वह सचिवालय से अपने सरकारी आवास ओकओवर तक पैदल यात्रा करते दिख चुके हैं.
/उज्ज्वल