पुरुष प्रधान मानसिकता को बदलने की जरूरत : मुख्यमंत्री सुक्खू

पुरुष प्रधान मानसिकता को बदलने की जरूरत : मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुक्खू

शिमला, 09 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि पुरुष प्रधान मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है और इसके लिए कांग्रेस की सरकारों ने समय-समय पर ठोस कदम उठाए हैं. पिछले के तीन-चार दशकों में महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) गुरुवार (Thursday) को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पौधारोपण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार साझा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सतर्कता ब्यूरो के मुख्यालय के समीप सरू प्रजाति के ‘क्रिप्टोमेरिया’ का पौधा रोपित किया. इस पौधारोपण अभियान की थीम ‘नागरिकों की सुरक्षा के साथ पर्यावरण की रक्षा’ रखी गई है.

सुक्खू ने कहा कि महिलाएं परिवार के साथ-साथ समाज को भी दिशा देती हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी तथा कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के योगदान को भी याद किया.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं ने अपनी प्रत्येक जिम्मेवारी एवं कर्तव्य का सदैव पूर्ण निष्ठा से निर्वहन किया है. ऐसे अभियानों से पर्यावरण संरक्षण के सरकार के प्रयासों को भी बल मिलता है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पर्यावरण प्रहरी के रूप में महिलाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए समाज को भी जागरूक करेंगी.

पुलिस (Police) महानिदेशक संजय कुंडू ने स्वागत संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप पुलिस (Police) विभाग महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराधों पर रोक लगाने के लिए प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग कर रहा है. उन्होंने पुलिस (Police) विभाग में महिला अधिकारियों को केंद्रीय भूमिका में लाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इसका विस्तृत ब्यौरा भी दिया.

/उज्ज्वल