मुख्यमंत्री चौहान ने भाईदूज पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Chief Minister Chouhan

भोपाल (Bhopal) , 9 मार्च . होलिक दहन के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. साल में दो बार भाई दूज पर्व मनाया जाता है. एक कार्तिक महीने में दीपावली के दूसरे दिन, वहीं दूसरा चैत्र महीने में होली के दूसरे दिन. आज भी भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र, उत्तम स्वास्थ, उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने भाईदूज पर्व पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपने शुभकामना संदेश में कहा यमस्वसर्नमस्तेऽसु यमुने लोकपूजिते. वरदा भव मे नित्यं सूर्यपुत्रि नमोऽस्तु ते॥ आपको भाई-बहन के स्नेह के अप्रतिम पर्व ‘होली भाई दूज’ की हार्दिक बधाई! हर भाई-बहन में आजीवन स्नेह और प्रेम का बंधन अटूट रहे, समस्त मनोकामनाएं पूरी हों, सदैव मंगल और शुभ हो, शुभकामनाएं!

/ नेहा पाण्डेय/मयंक चतुर्वेदी