मुख्यमंत्री शिवराज ने नाटू-नाटू गाने और फिल्म द एलीफेंट व्हीस्परर्स को आस्कर मिलने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज ने नाटू-नाटू गाने और फिल्म द एलीफेंट व्हीस्परर्स को आस्कर मिलने पर दी बधाई

भोपाल (Bhopal) , 13 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज पूरा देश गर्व से भरा है. आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सांग श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड मिला है. साथ ही कार्तिकी गोंसाल्वेस तथा गुनीत मोंगा की द एलीफेंट व्हीस्परर्स भारतीय शार्ट फिल्म को भी ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है. पहले गोल्डन ग्लोब और अब ऑस्कर अवार्ड मिलना यह बताता है कि भारतीय संगीत और फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने विधानसभा परिसर में मीडिया (Media) प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए ने आरआरआर फिल्म के निर्देशक राजा मोली, संगीतकार एम.एम. कीरावानी, फिल्म के कलाकार रामचरण जूनियर एमटीआर को इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बधाई दी है. साथ ही द एलीफेंट व्हीस्परर्सफिल्म की पूरी टीम को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी.

उल्लेखनीय है कि केलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह में द एलीफेंट व्हीस्परर्स ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु श्रेणी का ऑस्कर अवार्ड जीता है. इसमें एक परिवार अनाथ हाथियों को पालता है. फिल्म में मनुष्य और वन्य-जीवों के परस्पर संवेदनशील संबंधों को दिखाया गया है.

/ नेहा पाण्डेय