
उन्नाव, 13 मार्च . जिले की छह विधानसभाओं में बनाए गए कार्यक्रमस्थलों पर सोमवार (Monday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान 337 जोड़ों के फेरे कराए गए. वहीं नौ का निकाह संपन्न हुआ. सदर विधानसभा के सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों ने सात फेरे लिए. सदर विधायक पंकज गुप्ता ने वर वधूओं को आशीर्वाद दिया. इस दौरान वधूओं को सामान भेंटस्वरूप दिया गया. वहीं क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 66 जोड़ों का विवाह कराया गया. आशीर्वाद देने क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार पहुंचे. गंजमुरादाबाद (Moradabad) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल, अजय तिवारी, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल राणा, उमाशंकर कनौजिया आदि मौजूद रहे. वही सफीपुर में एक बैंक्वेट हाल में आयोजित सामूहिक विवाह में 121 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इसमें तीन मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे. सीडीओ ऋषिराज ने पहुंचकर वर वधुओं को आशीर्वाद दिया. जमालनगर निवासी व दोनों पैरों से दिव्यांग प्रीती व प्रमोद ने भी जयमाला डालकर एक दूसरे को जीवन साथी चुना. खंड विकास अधिकारी गुलाबचंद्र, विनोद मणि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख पति रमेश रावत, एडीओ पंचायत छोटेलाल, लेखाधिकारी धर्मेंद्र, ग्राम पंचायत अधिकारी केके तिवारी, महेंद्र सक्सेना, उत्तम अवस्थी आदि मौजूद रहे. हसनगंज में छोटाखेड़ा स्थित राम सिंह लालता सिंह इंटर कालेज के प्रांगण में 39 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. नवविवाहित जोड़ों को डीडीओ संजय कुमार पांडेय ने प्रमाणपत्र व उपहार देकर आशीर्वाद दिया. नगर पंचायत औरास से आए एक मुस्लिम जोड़े का मौलवी अब्दुल वहीद ने निकाह पढ़वाया. इस मौके पर प्रवीण दुबे, ज्ञानू अवस्थी, अमित रावत, प्रशांत शुक्ला आदि मौजूद रहे. वही पुरवा ब्लाक परिसर में 61 जोड़ों का विवाह कराया गया. विधायक अनिल सिंह ने नवदंपत्तियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली 35 हजार रुपये की चेक व प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया. ब्लाक प्रमुख पुरवा सतीश चौधरी, हिलौली के दिलीप दीक्षित, एसडीएम अजीत जायसवाल, बीडीओ संतोष सिंह, अमित शुक्ल, अमित मिश्रा, दीपांशु चौधरी, पुत्तनलाल पाल आदि मौजूद रहे. वहीं विधानसभा भगवंतनगर में 48 जोड़ों का विवाह कराया गया.
/अरुण