मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थडा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका

गुरुद्वारे में माथा टेकते हुए मुख्यमंत्री

यमुनानगर, 08 मार्च . जगाधरी में बुधवार (Wednesday) को पहुंचे मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल खट्टर कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन सम्मेलन कार्यक्रम के बाद होला मोहल्ला समागम में शिरकत करने यमुनानगर (Yamunanagar)के जोड़ियां स्थित गुरुद्वारा थडा साहिब पहुंचे और गुरुद्वारे में माथा टेका. गुरुद्वारा थडा साहिब के मुखिया एवं हरियाणा (Haryana) गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह ने सरौपा देकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) का स्वागत किया.

गुरुद्वारा में संगत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा (Haryana) गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी ने हरियाणा (Haryana) के गुरुद्वारों में अपना सारा कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संभालना शुरू कर दिया है. उन्होंने संगत को होला मोहल्ला, होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी. उन्होंने होला मोहल्ला का इतिहास बताते हुए कहा कि दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की. बाबा बंदा बहादुर के इतिहास के बारे में उन्होंने बताते हुए कहा कि कैसे उन्होंने मुगलों से युद्ध कर सिखों की पहली राजधानी यमुनानगर (Yamunanagar)जिले में स्थित लौहगढ़ में बनाई. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लौहगढ़ में गतका का प्रशिक्षण देने जैसी कला की अकादमी खोली जाए.

इस मौके पर उन्होंने संगत को एकत्रित होकर बुराई से लड़ने और एकजुट होने का भी आह्वान किया.

/अवतार