मप्र के पूर्व मुख्य सचिव राकेश साहनी का निधन, मुख्यमंत्री चौहान ने जताया दुख

Former Chief Secretary

भोपाल (Bhopal) , 8 मार्च . मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्य सचिव और 1972 बैच के आईएएस ऑफिसर राकेश साहनी का बुधवार (Wednesday) को दिल्ली में निधन हो गया. साहनी लंबे समय से बीमार थे. राकेश साहनी जनवरी 2006 से जनवरी 2010 तक शिवराज सरकार के मुख्य सचिव रहे. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कई अहम प्रशासनिक फैसलों में उनकी अहम भूमिका रही है. उनके निधन से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने साहनी के निधन पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल एवं विद्युत नियामक आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राकेश साहनी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने कहा कि स्व. साहनी कुशल, अनुभवी और अत्यंत परिश्रमी प्रशासक थे. उन्होंने प्रदेश के प्रशासनिक फलक पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने कहा कि स्व. साहनी ने ऊर्जा के क्षेत्र में पूरे देश में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की पहचान स्थापित की. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि साहनी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. शासन तथा प्रशासन के प्रत्येक आयाम में उनकी गहरी पकड़ थी. वर्ष 2006 से 2010 तक प्रदेश के मुख्य सचिव रहे साहनी का तत्कालीन समसामयिक चुनौतियों से निपटने और प्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान अविस्मरणीय रहेगा. मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने दिवंगत साहनी की सुपुत्री को फोन कर ढांढस बंधाया. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

उल्लेखनीय है कि साहनी अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के अनेक जिलों में कलेक्टर (Collector) और कमिश्नर के रूप में पदस्थ रहे. उन्होंने मंत्रालय में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया. शिवराज सिंह चौहान ने सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद उन्हें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन का दायित्व भी सौंपा गया, लेकिन कमलनाथ सरकार आते ही उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था.

/ नेहा पाण्डेय