नई आबकारी नीति में शराब पीने पर लगाया है नैतिक प्रतिबंध: मुख्यमंत्री चौहान


नई आबकारी नीति में शराब पीने पर लगाया है नैतिक प्रतिबंध: मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान
नई आबकारी नीति में शराब पीने पर लगाया है नैतिक प्रतिबंध: मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान
नई आबकारी नीति में शराब पीने पर लगाया है नैतिक प्रतिबंध: मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान
नई आबकारी नीति में शराब पीने पर लगाया है नैतिक प्रतिबंध: मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान
नई आबकारी नीति में शराब पीने पर लगाया है नैतिक प्रतिबंध: मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) उमा भारती ने किया नई शराब नीति लाने पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज का अभिनंदन

भोपाल (Bhopal) , 11 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जन-कल्याण और विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. नई आबकारी नीति में शराब पीने पर नैतिक प्रतिबंध लगाया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर रोक लगाई गई है. दुर्घटनाएँ रोकने और समाज-सुधार की दृष्टि से यह बड़ा कदम है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान शनिवार (Saturday) शाम को रवीन्द्र भवन में प्रदेश की मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा एवं हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर अपने अभिनंदन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे. समारोह में मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान का पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) उमा भारती ने अंगवस्त्र पहना, पुष्प-वर्षा और अभिनंदन-पत्र भेंट कर स्वागत किया. समारोह माता, बेटी, बाई स्मृति शिक्षण समिति द्वारा किया गया.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने कहा कि उमा भारती को मैं माँ, बहन, बेटी और मित्र के रूप में देखता हूँ. दीदी को कभी निराश नहीं करूँगा. माता-बहनों और बेटियों पर अत्याचार के खिलाफ मैंने और दीदी ने मिलकर कार्य किया है. इसी का परिणाम लाड़ली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री (Chief Minister) लाड़ली बहना योजना है. योजना से बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह अंतरित किये जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मैं वर्षों से उमा दीदी के साथ काम करता आया हूँ. दीदी जगत-कल्याण के लिए कार्य करती हैं. वे अन्याय कभी सहन नहीं करती हैं. समाज-सुधारक हैं. नशा मुक्ति, गाय की रक्षा और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही हैं. सरस्वती उनके कंठ में विराजमान हैं. मैं दीदी के सुझावों पर हमेशा कार्य करूँगा. दीदी का आशीर्वाद अच्छे कार्यों के लिए मुझे सदैव मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा. उनकी प्रेरणा से ही मैं यह कार्य कर पाया हूँ. बेटी और बहन के कल्याण के लिए बेहतर से बेहतर कार्य किये जाएंगे.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने नई आबकारी नीति लाकर ऐतिहासिक कार्य किया : उमा भारती

उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने नई आबकारी नीति लाकर ऐतिहासिक कार्य किया है. इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि नई नीति से मैं बहुत खुश हूँ. मुझे आत्मसंतोष है. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने मेरे मन की कामना पूरी की है. ऐसी आबकारी नीति भारत के किसी भी राज्य में नहीं है. नई नीति में अहाते बंद करने का सराहनीय कार्य किया गया है. नई नीति में शराब पीकर वाहन नहीं चला सकते हैं और न ही सड़क पर चल सकते हैं. यह नीति ऐसे हालात पैदा कर देगी कि लोग शराब छोड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे. समाज की मर्यादा रखने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी.

उन्होंने कहा कि नीति का पालन कराना प्रशासन के साथ जन-प्रतिनिधियों की भी बड़ी जिम्मेदारी है. कृषि के मामले में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) से भी आगे निकल गया है. गौ-माता की रक्षा के लिए जैविक खेती कारगर होगी.

सांसद (Member of parliament) वीडी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार (State government) पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार पर आगे बढ़ने का कार्य कर रही है. नई आबकारी नीति से सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा. मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने कुशल मार्गदर्शन में यह कार्य संभव हो पाया है. प्रदेश को समृद्धशाली बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. केन-बेतवा लिंक परियोजना प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) उमा भारती का अहम योगदान है.

/ डा. मयंक