
भोपाल (Bhopal) , 9 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से हिन्दी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी और अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने गुरुवार (Thursday) को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया (Media) प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि स्व. कौशिक ने नवम्बर में ही भोपाल (Bhopal) में फिल्म की शूटिंग की थी. उन्होंने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की प्रशंसा करते हुए प्रदेश को फिल्म फ्रेंडली स्टेट कहा था. वे भोपाल (Bhopal) के सौन्दर्य के प्रशंसक थे. मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने स्व. कौशिक के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.
/ मयंक