
रांची, 8 मार्च . झारखंड में बुधवार (Wednesday) को होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि आप सभी को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उल्लास, एकता और सद्भावना का यह महापर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लेकर आए ऐसी मंगलकामना करता हूं. इनके अलावा झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई बड़े नेताओं ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.
होली में लोगों की थाली से गायब हुआ चिकन
चिकन के शौकीनों के लिए इस बार की होली फीकी रही. क्योंकि, बर्ड फ्लू के चलते चिकन दुकानों पर ताला लगा था. आम दिनों में जिस सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ रहती थी, वहीं होली जैसे मौके पर इन जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. आमतौर पर होली के दिन चिकन और मटन की दुकानों पर अहले सुबह से देर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिलती है लेकिन इस बार बर्ड फ्लू के कारण कई लोगों ने चिकन के शौकीन लोगों ने दूरी बना ली.
/ वंदना