Chhattisgarh Police Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5967 कॉन्स्टेबल जीडी/ट्रेड/ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल जीडी, कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और कॉन्स्टेबल ट्रेड ( धोबी, कुली, मोची आदि) पदों पर हो रही हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद करें. क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

भर्ती डिटेल्स
आरक्षक जीडी- 5110
वाहन चालक- 234
ट्रेड्समैन : 623

जिलेवार पदों की संख्या
चंदखुरी, रायपुर : 22
रेल रायपुर : 181
पीटीएस, माना, रायपुर : 20
महासमुंद : 92
गरियाबंद : 186
धमतरी : 108
भाटापारा : 98
रायपुर : 559
दुर्ग : 332
जांजगीर-चांपा : 28
रायगढ़ : 124
मुंगेली : 139
बिलासपुर : 168
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव : 20
खैरागढ़-छुईखदान: 82
मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी : 228
कबीरधाम : 120
राजनांदगांव : 160
बेमेतरा : 110
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर : 48
बालोद : 128
बेमेतरा : 110
सरगुजा : 79
जशपुर : 106
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : 116
गौरेला-पेंड्रा मरवाही : 42
कोरबा : 177
सक्ती : 101
कोरिया : 37
बलरामपुर – रामानुजगंज : 259
सूरजपुर : 144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : 106
पीटीएस, मैनपाट : 39
बस्तर : 365
कोंडागांव : 104
कांकेर : 133
दंतेवाड़ा : 73
नारायणपुर : 477
सुकमा : 139
बीजापुर : 390
कुल पदों की संख्या : 5967

आयु सीमा
भर्ती के लिए 18 से 28 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी .

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद छत्तीसगढ़ भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.