
रायपुर (Raipur), 14 मार्च . विधानसभा में बजट सत्र के सातवें दिन भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चर्चा लेते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर सवाल उठाया.उन्होंने कहा कि तुगलक ने जो काम नहीं किया वो काम यह सरकार कर रही है.
सदन में सरकार पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर सवाल उठाया. बीजेपी नेताओं ने जहां सरकार की नीतियों पर निशाना साधा और ईडी की छापेमारी पर भी सवाल उठाए गए.
विधानसभा में तबीयत की जानकारी देते हुए विधायक धरमजीत सिंह, विधायकों की टिप्पणी से आहत हुए.लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह ने यह बातें खुद के स्वास्थ्य को लेकर कही. उन्होंने भावुक होकर बताया की उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई है और वह अस्वस्थ्य है. धर्मजीत सिंह ने इस बात पर दुःख जाहिर किया की उनके स्वास्थ्य पर कई लोगों ने टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा की किसी के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करना सही नहीं होता. भगवान ने उन्हें जितनी उम्र दी है, जिंदा रहेंगे. धर्मजीत के इन बातो से सदन मे कुछ देर के लिए शांति छा गई और फिर सभी विधायकों ने धर्मजीत सिंह के दीर्घायु जीवन की कामना की.
अपना घर सुरक्षित करने के लिए बजट में राशि का प्रावधान -टिप्पणी को लेकर सदन में विधायक अजय चंद्राकर, विधायक शैलेश पांडेय, विधायक देवेंद्र यादव ने ढांढस बंधाया. बजट पर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, बजट असंतुलित है.सिर्फ दुर्ग और रायपुर (Raipur) (Raipur) संभाग का बजट बनाया गया है. बड़े नेताओं को चुनाव में जाना है इसलिए अपना घर सुरक्षित करने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया है.बाकी विधायक टिकट कटने के डर से चुप हैं.
कांग्रेस की सरकार में पुलिस (Police) का राजनीतिकरण-पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में पुलिस (Police) का राजनीतिकरण,राजनीति का अपराधीकरण जो किया जा रहा है उसका उदाहरण आप लोगों ने देखा है. कवर्धा के घटना को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया. बेरोजगारी और बेरोजगारी भत्ते पर भी सरकार पर निशाना साधा.
पिस्टल लायसेंस के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत-बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालात ये हैं कि मुझसे ही पिस्टल लायसेंस के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस (Police) कार्रवाई के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा, नारेबाजी हुई.दैनिक वेतन भोगियों के नियमितिकरण के गड़बड़ी के मामले में आदिम जाति विकास मंत्री ने सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे अपराधिक मामलों को उठाया. उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताई. इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी. कवर्धा में पुलिस (Police) पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हुई. इसके बाद पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी बीजेपी के विधायक आसंदी के सामने नारेबाजी की .
/केशव शर्मा