
कोलकाता (Kolkata) , 13 मार्च . पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नए सप्ताह की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया है. सोमवार (Monday) को राजधानी कोलकाता (Kolkata) में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा, जिससे लोग-बाग सुबह से ही हल्की गर्मी का एहसास करने लगे हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है.
दोनों ही तापमान सामान्य से अधिक है. राज्य से ठंड पूरी तरह विदा हो चुकी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तापमान में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है. कोलकाता (Kolkata) के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर पुरुलिया बागोड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में भी गर्मी का एहसास हो रहा है.
उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बने होने की वजह से गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई है कि इस बार मार्च में अधिक गर्मी पड़ेगी और लू भी चल सकती है.
/ओम प्रकाश