पश्चिमी हवाओं से छुटपुट बूंदाबांदी के बने आसार, वातावरण में बढ़ी नमी

पश्चिमी हवाओं से छुटपुट बूंदाबांदी के बने आसार, वातावरण में बढ़ी नमी

कानपुर, 12 मार्च . पश्चिमी हिमालय में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के साथ उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने लगी है. इससे वातावरण में नमी आ गई और आसमान में बादल छा गये. मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 14 से 17 मार्च के मध्य स्थानीय स्तर पर छुटपुट बुदांबादी होने के आसार हैं.

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने रविवार (Sunday) को बताया कि एक ट्रफ पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए दक्षिण मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra) तक जा रही है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा. अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, दक्षिण तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय में 12 मार्च से हल्की बारिश शुरू होगी और 13 मार्च से बढ़ेगी. 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात संभव है. अगले दो दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है और उसके बाद गिरावट आ सकती है.

उन्हाेंने बताया कि अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 96 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 47 प्रतिशत रही. हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 2.4 किमी प्रति घंटा रही.

सिंह