

करनाल . शनिवार (Saturday) सुबह 8 बजे से 8.15 बजे तक के अंतराल में तीन स्नेचिंग की वारदातें हुई. इनमें से एक वारदात रिटायर्ड एसआई की पत्नी, दूसरी एक व्यक्ति घोघड़ीपुर गांव का और तीसरी महिला विकास नगर के साथ हुई. पुलिस (Police) ने दोनों बदमाशों की फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है. पहली वारदात घोघड़ीपुर गांव के शैलेंद्र के साथ हुई, वह सैर कर रहे थे, पीछे से सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए. बाइक के पीछे बैठे लड़के ने उसे गले से सोने की चेन स्नेचिंग कर ली.
आधी चेन टूटकर उसके पास ही गिर गई और आधी चेन आरोपी ले गए. सदर थाना पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया है. पूजा करने जा रही महिला से चेन, लॉकेट छीना फूसगढ़ रोड विकास नगर वासी सुदेश चौधरी ने शिकायत दी है कि सुबह 8 से 8.15 बजे के मध्य वह घर से शिव मंदिर सेक्टर -6 में पूजा के लिए गई थी. जब वह पैदल गली में जा रही थी तो मंदिर की तरफ से एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए.
पिछले लड़के ने झपटा मारकर उसके गले की सोने की चेन व लाॅकेट छीन ले गए. सेक्टर-32-33 थाना पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया. रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पीछे भागा तो बदमाश फरार हो गए रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर तेजपाल सिंह ने बताया कि वह और उसकी पत्नी शुदा देवी शहर के मुगल कैनाल पर सैर कर रहे थे. उसकी पत्नी उससे पांच से सात कदम आगे थी. सफेद रंग की बाइक पीछे से आकर उसकी पत्नी के नजदीक रूकी और बदमाश ने चेन स्नेचिंग कर दी.