
खगड़िया,12 मार्च . कूडो एसोसिएशन खगड़िया ने रविवार (Sunday) को बेल्ट टेस्ट में सफल रहे 10 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया. कूडो एसोसिएशन खगड़िया के अध्यक्ष संसाई चंदन कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को 25 खिलाड़ियों ने बेल्ट टेस्ट दिया था, जिनमें से 10 खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्म किया.
सचिव मंकेश कुमार ने बताया कि कूडो एक मिक्स मार्शल आर्ट गेम है और इस गेम को भारत सरकार की मान्यता मिली हुई है. इतना ही नहीं कूडो के नेशनल गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडलिस्ट को खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी मिल रहा है .
सचिव ने बताया कि कूडो मिक्स मार्शल आर्ट जूनियर बच्चों की ट्रेनिंग क्लास केसरी नंदन व्यामशाला के प्रांगण में जबकि सीनियर बच्चों का क्लास राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन सुबह और शाम करवाया जाता है. बेल्ट टेस्ट में सफल प्रतिभागियों में गीतांशु पंडित, पवन कुमार (ऑरेंज बेल्ट) और सोनू कुमार, आशिका कुमारी, खुशी कुमारी, नवीन कुमार, हर्ष कुमार, अभिषेक कुमार को (येलो बेल्ट) दी गई है. और वही कूडो मिक्स मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर खगड़िया के प्रशिक्षक संसाई सूरज कुमार, प्रियांशु कुमार और सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों को आत्म-रक्षा के गुर भी सिखाए. मुख्य अतिथि के रूप में खगड़िया केसरी नंदन व्यायामशाला के मंत्री शंकर सिंह उर्फ अमन चौहान ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद थे.
/ अजिताभ