


-अमरोहा रेलवे (Railway)स्टेशन पर बस रेड एवं स्पेशल मजिस्ट्रेट चेकिंग में 188 बेटिकट यात्रियों (Passengers) से 70,095 रुपये का रेल राजस्व अर्जित
-ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 9 रेल गाड़ियों में कुल 1328 बेटिकट लोगों से 6,97,545 रुपये का रेल राजस्व अर्जित
मुरादाबाद (Moradabad) ,, 11 मार्च . उत्तर रेलवे (Railway)के मुरादाबाद (Moradabad) मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि आज शनिवार (Saturday) को मुरादाबाद (Moradabad) रेल मंडल में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया तथा अमरोहा रेलवे (Railway)स्टेशन पर बस रेड एवं स्पेशल मजिस्ट्रेट चेकिंग की गई. अमरोहा स्टेशन पर बस रेड द्वारा 188 बेटिकट यात्रियों (Passengers) से रुपये 70,095 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया. वहीं ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 9 रेल गाड़ियों को चेक करके कुल 1328 बेटिकट लोगों से रुपये 6,97,545 रुपये वसूले गए.
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देशानुसार आज पूरे मुरादाबाद (Moradabad) मण्डल में बिना टिकट यात्रा तथा अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु विशेष टिकट चेकिंग अभियान ऑपरेशन ऑल आउट संचालित किया गया तथा मण्डल के अमरोहा स्टेशन पर बस रेड एवं स्पेशल मजिस्ट्रेट चेकिंग भी की गई. अमरोहा स्टेशन पर बस रेड द्वारा 188 बेटिकट यात्रियों (Passengers) से रुपये 70,095 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया. सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय नरेश सिंह तथा रेलवे (Railway)मजिस्ट्रेट की उपस्थित में डीसीआईटी जोगिन्दर सिंह सहित कुल 19 टिकट चेकिंग स्टाफ ने एएसआई रेलवे (Railway)सुरक्षा बल अजय कुमार सहित रेलवे (Railway)सुरक्षा बल के ओमवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, आरके मीना, शुभ सिंह मीना, लेखराम, मदन सिंह राणा, साधना राणा तथा जीआरपी के अंकित कुमार, चंद्रवती, अवनेश कुमार, विनोद गौतम, विकास तथा अमित के सहयोग रेलगाड़ी संख्या 15011, 14321, 12092, 22454, 04350, 15910, 14511, 04335, 04358 को चेक किया गया. इसके अतिरिक्त मुरादाबाद (Moradabad) मंडल में सभी स्टेशनों के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अपने-अपने सेक्शन में गहन रूप से टिकट चेकिंग अभियान ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया. जिसके द्वारा पूरे रेल मंडल में 9 रेल गाड़ियों को चेक करके कुल 1328 बेटिकट लोगों से 6,97,545 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया. इस प्रकार मण्डल ने आज बस रेड तथा ऑपरेशन ऑल आउट के द्वारा कुल 1516 केसों द्वारा 7,67,640 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया.