धनबाद में कोयला चुनने गये पांच लोग गर्म ओवर बर्डन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसे
धनबाद, 28 सितंबर . देश की कोयला राजधानी कहे जाने वाले धनबाद में गर्म ओवर बर्डन की चपेट में आकर कोयला चुनने गये पांच लोग झुलस गये. घटना जिले के कुसुंडा इलाके की है. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुसुंडा क्षेत्र की एनजीके कोलियरी में संचालित यूसीसी इंफ्रा आउटसोर्सिंग परियोजना से निकले गर्म […]