फतेहाबाद: पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज, तीन गिरफ्तार

फतेहाबाद. अस्पताल में उपचाराधीन पुलिस (Police) कर्मचारी.

फतेहाबाद, 9 मार्च . होली के दिन भूना में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को निपटाने पहुंची पुलिस (Police) टीम पर डंडों व ईंटों से हमला करने और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

भूना पुलिस (Police) ने डायल 112 ईवीआर 216 के इंचार्ज ईएसआई रणधीर सिंह की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ भादस की धारा 147, 148, 149, 186, 307, 332, 353, 379बी, 506 व 3, 4 पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस (Police) ने हमले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और गुरुवार (Thursday) को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है.

पुलिस (Police) को दी शिकायत में ईएसआई रणधीर सिंह ने कहा है कि गत दिवस जब वह पुलिस (Police) टीम के साथ पन्ना चौक पर मौजूद थे, तो उन्हें तोषी देवी से झगड़ा होने के बारे में जानकारी डायल 112 हेडक्वार्टर पंचकूला से पता लगी. जब वे पुलिस (Police) टीम के साथ शिव चौक भूना के पास पहुंचे तो वहां काफी लड़के खड़े थे. जब उन्होंने शिकायतकर्ता तोषी देवी के साथ झगड़ा करने वालों को समझाने का प्रयास किया तो राजू नामक युवक जिसने शराब पी हुई थी, ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और एक लड़के ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया. इसके बाद उसके साथ आए अन्य युवकों ने भी उन पर ईंटों से हमला कर दिया और उसके हाथ से पीएफटी छीनकर ले गए.

हमलावरों ने सरकारी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. इस बारे में सूचना मिलते ही डायल 112 की दूसरी गाड़ी ईआरवी-215 इंचार्ज ईएसआई संजय कुमार पुलिस (Police) कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तो आरोपितों ने संजय कुमार के साथ भी हाथापाई की और ईंटें व डंडे मारकर उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. हमलावरों में सुनील, सन्नी, संदीप, राजू, बज्जा, आकाश, विक्रम, गुरदेव, संजय व इनके साथ 40-50 पुरुष व महिलाएं भी थीं. पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि जिले के भूना क्षेत्र में बुधवार (Wednesday) को होली के दिन शाम को दो पक्षों के बीच टकराव हो गया था. वार्ड 5 में हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने इस बारे में डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस (Police) टीम पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हमले में घायल जूनियर सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह कुंडू व होमगार्ड सुरेश कुमार को सीएचसी केंद्र में दाखिल करवाया था, मगर इनकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था.

/अर्जुन/सुमन