पति, सास-ससुर समेत आठ पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

पति, सास-ससुर समेत आठ पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

जौनपुर, 08 मार्च . शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत युवती की तहरीर पर पुलिस (Police) ने पति, सास-ससुर, ननद और देवर सहित आठ पर बुधवार (Wednesday) को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. नगर के डफरटोला निवासी मोहम्मद आसिफ के साथ रूबीना शेख का विवाह 01 जनवरी 2021 को हुआ था. आरोप है कि पहले सास-ससुर, पति, ननद, जेठ ने युवती को दहेज को लेकर ताने मारे. दस लाख नकद दहेज एवं मुंबई (Mumbai) में एक दुकान व चार पहिया वाहन दिलाने की मांग की है. जब युवती ने मना कर दिया तो ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति आसिफ उसे मुम्बई (Mumbai) से घर लेकर चला आया. वहां पर भी दहेज के लिए युवती पर दबाव बनाने लगा. युवती ने इसकी शिकायत अपने परिवार के लोगों से किया. लेकिन परिवार के लोगों ने सब ठीक हो जाने का सांत्वना दिया और अपने ससुराल में रहने की बात कही. पीड़िता उपरोक्त लोगों की प्रताड़ना सहती रही. पीड़िता का आरोप है कि 2022 में लॉकडाउन (Lockdown) के समय पीड़िता को ससुराल के लोगों ने नगर के स्थानीय मकान पर पीड़िता से मारपीट की और 25 मार्च 2022 को भी घर वालों ने उसे पीटा. उसके बाद पीड़िता के पति ने उसे जलालपुर के समीप नदी के पास छोड़कर यह कहा कि अब वो अपने मायके से दस लाख नकदी समेत चार पहिया वाहन और मुम्बई (Mumbai) स्थिति फ्लैट में हिस्सा लेकर ही घर आए, नहीं तो मार डालूंगा. यह सुनकर पीड़िता पत्नी रोते बिलखते अपने मायके पहुंची और अपने मां पिता से आप बीती बताई. इस पर पीड़िता के पिता ने कई बार अपनी बेटी के ससुराल वालों से लेकर जाने की बात कही लेकिन उन्होंने बिना दहेज बहू को ले जाने से मना कर दिया. बाद में पीड़िता ने इसकी शिकायत लिखित रूप में कोतवाली पुलिस (Police) को दी. कोतवाली पुलिस (Police) ने दहेज उत्पीड़न से संबंधित धाराओं में नगर के डफरटोला मोहल्ला निवासी पति मोहम्मद आसिफ, ससुर मोहम्मद अनीश, सास अफसाना, नन्द आयसा, आसिया व अलिशा, देवर आरिफ व अनस के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर जांच शुरू की.

इस संबंध में बुधवार (Wednesday) को प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों के ऊपर मारपीट व दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

/विश्व प्रकाश