
हिसार, 13 मार्च . जिले के उकलाना थाना के सुरेवाला चौक पर ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर व सिपाही की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है. उकलाना पुलिस (Police) ने इस मामले में कैंटर चालक और उसकी मां पर केस दर्ज किया है.
एसआई सुखविंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सुरेवाला चौक पर इंचार्ज के तौर पर सिपाही कुलदीप सिंह के साथ नाके पर तैनात थे. इस दौरान नाका से बरवाला रोड की तरफ से एक कैंटर व ट्रक की टक्कर हो गई थी और ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर चला गया. जब वह और सिपाही कुलदीप मौके पर पहुंचे तो कैंटर चालक मंगल पास में खड़ा था. उन्होंने उससे कि एक्सीडेंट के बारे में पूछने पर उसने बताया कि उसका कैंटर ट्रक के पीछे लग गया, इसके बाद कैंटर को रोड से साइड करवा कर वो दोनों वापस नाके पर आ गए.
सुखविंद्र सिंह ने बताया कि करीब एक घंटे बाद दौलतपुर का कैंटर चालक मंगल अपनी मां बीरमती के साथ नाका पर आए और आते ही उन दोनों से गाली गलौज करने लगे. ट्रक चालक को भगाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दोनों के साथ हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी. उकलाना पुलिस (Police) ने चालक मंगल और उसकी मां बीरमती के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व वर्दी फाड़ने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. अभी आरोपित पुलिस (Police) गिरफ्त से बाहर है.
/राजेश्वर/सुमन