
जयपुर (jaipur), 14 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ अभद्र और अश्लील गाना बनाकर सोशल मीडिया (Media) में अपलोड करने के मामले सामने आ रहे हैं.
नंद विहार कॉलोनी टीबा टोल टैक्स सांगानेर निवासी हाल पार्षद प्रतिनिधि अध्यक्ष माली समाज युवा एकता समिति सांगानेर के अमित सैनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि यूट्यूब पर अपने एक निजी चैनल पर गाने को अपलोड किया गया है. सैनी का कहना है कि यह गाना गंदा और अशोभनीय है. महेश नगर थाने में भी मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर यूट्यूब पर गंदी गालियों के सॉन्ग डालने वाले पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. राजस्थान (Rajasthan) धरोहर प्राधिकरण (राजस्थान (Rajasthan) सरकार) के सदस्य भवानी शंकर माली ने जयपुर (jaipur) महेश नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर सख्त कार्रवाई करने के लिए तथा सोशल मीडिया (Media) प्लेटफार्म से उक्त सॉन्ग को डिलीट करने के लिए एफआईआर (First Information Report) दर्ज करवाई. भवानी शंकर माली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के लिए ऐसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए. जिससे प्रदेश में दोबारा ऐसी कोई गलती नहीं करें. फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है.
सैनी