बाराबंकी : नमाज पढ़कर लौट रहे 4 किशोरों को कार ने रौंदा

बाराबंकी . उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदोसराय क्षेत्र में बुधवार को नमाज पढ़कर लौट रहे चार किशोरों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में सभी की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार कस्बे के किशोर सुबह की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. मोहम्मद खालिद (14), मोहम्मद शाह (14), मोहम्मद रेहान (14) और रईस (18) सुबह 4 बजे नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार चारों को रौंदते हुए सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई. हादसे में घायल बच्चों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद खालिद, मोहम्मद रेहान और मोहम्मद शाह को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर अवस्था में मोहम्मद रईस को जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया.