झुंझुनू विश्वविद्यालय की प्रीति ने जीती बेस्ट पावर लिफ्टर की ट्राफी
धर्मशाला, 12 मार्च . भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला (Dharamshala)की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता की विजेता टीम का खिताब कालीकट (केरल (Kerala)) विश्वविद्यालय ने हासिल किया है. वहीं प्रतियोगिता में टीम चंडीगढ़ विश्वविद्यालय उपविजेता रही. प्रतियोगिता की बेस्ट पावर लिफ्टर की ट्राफी सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति ने हासिल की.
चार दिवसीय प्रतियोगिता का स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के इंडोर स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala)में समापन हो गया. इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) जयराम ठाकुर ने 47 किलोग्राम वर्ग, 52, 57, 63, 69, 76, 84 और 84 प्लस किलोवर्ग की विजेता 24 खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पहनाकर सम्मानित किया. वहीं विजेता, उपविजेता और बेस्ट पावर लिफ्टर को सम्मानित किया. यह प्रतियोगिता चार दिन तक चली और इसमें 88 पंजीकृत टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने की. कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि सीयू धर्मशाला (Dharamshala)व इसरो के बीच हुए समझौते में इसरो ने विश्वविद्यालय परिसर में टेलिस्कोप लगाने की बात कही है. टेलिस्कोप के लिए 40 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए आवश्यक दो एकड़ जमीन की मांग पूरी होने पर टेलिस्कोप का इंस्टालेशन किया जाएगा. उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार जताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद विश्वविद्यालय को लगातार तीसरे बार खेलों की मेजबानी का अवसर दिया है.
ये रहे विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभागी
नौ मार्च से 12 मार्च तक चली इस प्रतियोगिता में 47 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल (Kerala)) की अनीशा एम, 52 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (मोहाली) की कंचन स्वाबमी, 57 किलोग्राम भार वर्ग में कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन-(हैदराबाद) तेलंगाना की शैक साधिया अल्मास, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय केरल (Kerala) की प्रिया एम., 69 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल (Kerala)) की विष्णु प्रिया मुरु केसन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय गुंटूर (आंध्र प्रदेश) की एस. द्वारका, 84 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की प्रीति, 84 प्लचस किलोग्राम भार वर्ग में मंगलौर विश्वविद्यालय, (कर्नाटक (Karnataka)) की प्रतीक्षा ने स्वझर्ण पदक प्राप्त किया.
वहीं 47 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की काजल कृष्णा भाकरे, 52 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (Hisar) (हरियाणा (Haryana) ) की कोमल, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होल्कर विश्वविद्यालय, सोलापुर (महाराष्ट्र) की बोस्ट कामिनी गणेश, 63 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय नांदेड़ (महाराष्ट्र) की सोनल सुनील सावंत, 69 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (Rohtak) (हरियाणा (Haryana) ) की काजल, 76 किलोग्राम भार वर्ग में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ (महाराष्ट्र) की जान्हसवी जे सावर्दकर, 84 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ विश्विविद्यालय की शोविता, 84 प्लझस किलोग्राम भार वर्ग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) की ऐश्वर्या नंदी ने रजत पदक प्राप्तद किया.
47 किलोग्राम भार वर्ग में महात्माद गांधी विश्वविद्यालय कोट्टायम (केरल (Kerala)) की अमृथा ई.पी., 52 किलोग्राम भार वर्ग में टीपीई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की इलाक्किया के, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पेरियार विश्वविद्यालय, सलेम (तमिलनाडू) की डी. हरिनी प्रिया, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कन्नूर विश्वविद्यालय, केरल (Kerala) की नंदना के.वी., 69 किलोग्राम भार वर्ग में सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू (राजस्थान) की शमा परवीन, 76 किलोग्राम भार वर्ग में कालीकट विश्वविद्यालय (केरल (Kerala)) की अजीशा ए, 84 किलोग्राम भार वर्ग में मेवाड़ विश्वविद्यालय, (राजस्थावन) की रितु, 84 प्लझस किलोग्राम भार वर्ग में भरठियार विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर (तमिलनाडू) की जे. एलाकेया ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
/सतेंद्र