

-मलिन बस्ती में लगाई चौपाल, सुनी समस्याएं
वाराणसी (Varanasi) , 13 मार्च . वाराणसी (Varanasi) में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर 20 बेटियों के नाम पर विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों को दर्शाते हुए कैलेंडर तैयार कराया गया है. जनपद की बेटी-बहू जिन्होंने वाराणसी (Varanasi) का नाम विभिन्न क्षेत्रों जैसे संगीत, कला, खेल, चिकित्सा, शिक्षा में रोशन किया है उन्हें चिन्हित कर उनकी उपलब्धि के माध्यम से समाज में अन्य बालिकाओं और महिलाओं को प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से यह कैलेंडर बना है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के अंर्तगत तैयार इस खास कैलेंडर का विमोचन सोमवार (Monday) शाम जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सर्किट हाउस में किया.
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेटियां समाज के लिए वरदान होती हैं. समाज में इनको समान अधिकार मिलना चाहिए. बेटा-बेटी में भेदभाव करने से देश में लिंग अनुपात घटता चला जा रहा है. उसको बराबरी में लाने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है. जिसमें महिलाएं और बच्चियां सम्मानित की जा सकें. समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदलने के लिए प्रशासन ने यह पहल की है.
जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय ने बताया कि बेटियों के प्रति समाज की सोच व अन्य बेटियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से इन बेटियों के साथ उनके परिवार को भी सम्मान मिले यह कैलेंडर बनाया गया है. महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि जी-20 के तहत वाराणसी (Varanasi) की 20 बेटियों को चिन्हित कर गर्ल्स-20 की तर्ज पर इस कैलेंडर को बनाया गया है. इस कैलेंडर में जनपद वाराणसी (Varanasi) की प्रमुख हस्तियां स्व. गिरिजा देवी, सिद्धेश्वरी देवी, स्व. सितारा देवी, सिंह सिस्टर, नीलू मिश्रा, डॉ सरोज चूड़ामणि, सुमेधा पाठक, पूनम यादव, पूनम राय, शिवांगी सिंह आदि को स्थान दिया गया है.
-प्रभारी मंत्री ने मलिन बस्ती में जन चौपाल लगाई, सहभोज में हुए शामिल
वाराणसी (Varanasi) दौरे पर आये प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद वाराणसी (Varanasi) के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह सोमवार (Monday) शाम कबीरचौरा स्थित छोटी मलदहिया मलिन बस्ती में अनुसूचित जाति के लोगों के साथ सहभोज में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कर रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने से वंचित न रहने पाए.
उन्होंने मलिन बस्ती में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना तथा शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बाबत जानकारी प्राप्त की. मंत्री जयवीर सिंह ने मलिन बस्ती के लोगों से घर-घर जाकर शासन की योजनाओं का उन्हें मिल रहे लाभ के बाबत जानकारी प्राप्त की. मलिन बस्ती में आयोजित सहभोज कार्यक्रम में मंत्री जयवीर सिंह के साथ विधायक डॉ अवधेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी शामिल हुए.
/श्रीधर