
सीधी, 12 मार्च । सीधी जिले में शनिवार देर रात बरात लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोग मामूली रूप से घायल हुए है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में ईलाज के लिए भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को शादी में रवाना कर दिया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार घटना जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भैसरहा गांव की है। यहां सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से साकेत परिवार बारात लेकर बस क्रमांक एमपी 17 पी 1525 सीधी जिले के खड्डी गांव जा रही थी। बस में करीब 40 लोग सवार रहे। जैसे ही बस भैसरहा गांव पहुंची उसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 13 लोगों को मामूली चोट पहुंची थी। जिन्हें तत्काल इलाज मुहैया कराया गया। रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि बस में सवार 14 लोग घायल हुए थे। जिसमें रामधनी साकेत नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है। अन्य 13 लोग प्राथमिक उपचार के बाद बारात में चले गए। हादसे के समय दूल्हा और उसके कुछ परिवार के लोग छोटी गाड़ी में थे। यह गाड़ी बस के आगे चल रही थी।
/ नेहा पाण्डेय