
घर के मुखिया ने पत्नी और तीन बच्चियों कीहत्या (Murder) करने के बाद फांसी लगाकर की आत्महत्या
बुरहानपुर, 12 मार्च . रंग पंचमी के मौके पर बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डवाली के एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं. इनमें पति-पत्नी और तीन नाबालिग लड़कियां शामिल हैं. युवक ने पत्नी और तीन मासूम बच्चियों कीहत्या (Murder) करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
पुलिस (Police) के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि परिवार के सभी लोगों का स्वास्थ्य खराब रहता था और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. युवक घर पर ही किराना की दुकान चलाता था. घर में मिले शवों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि पहले घर के मुखिया ने पत्नी और तीनों बेटियों कीहत्या (Murder) की. इसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि मरने वालों के नाम मनोज (40), उसकी पत्नी साधना सिंह (35), बेटी नेहा (पांच), तनु (आठ) और अक्षरा (10) है. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद घर खोल कर देखा तो मनोज, उसकी पत्नी और उनकी बच्चियों के शव अलग-अलग कमरे में थे. मनोज फांसी पर लटका हुआ मिला. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस (Police) जांच कर रही है और ऐसा लग रहा है कि यह घटना शनिवार (Saturday) की रात हुई है.
इस घटना के बाद से गांव में पूरी तरह से मातम छाया हुआ है, क्योंकि आज रंग पंचमी का त्यौहार है. लोग रंग-गुलाल और डीजे की धुन पर नाच गा रहे थे, लेकिन यह घटना सामने आते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा गया है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.
/मयंक