बुरहानपुर: मुख्मंत्री शिवराज 14 मार्च को शाहपुर में नंदु भैया की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

पूर्व सांसद (Member of parliament) स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिमा अनावरण

बुरहानपुर, 09 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराजसिंह चौहान आगामी 17 मार्च को निमाड़ की नैया कहे जाने वाले पूर्व सांसद (Member of parliament) स्व. नंदकुमार सिंह चौहान (नंदु भैया) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गई है. शाहपुर स्थित बाजार चौक में नंदु भैया की 9 फीट की पंच धातु से निर्मित प्रतिमा स्थापित की गई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने अपने आगमन की स्वीकृति भी दे दी है.

उन्होंने नंदु भैया के बेटे एवं भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हर्षवर्धन सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा-निमाड़ के सच्चे सेवक, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र के लाडले पूर्व सांसद (Member of parliament) स्व. नंदकुमारसिंह चौहान के द्वितीय पुण्य स्मरण पर 11 मार्च को उनकी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम शाहपुर में निर्धारित हुआ था. आपके द्वारा शुभ कार्यक्रम को 17 मार्च को निर्धारित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ. 17 मार्च को हो रहे इस पुण्य कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित होउंगा. दरअसल, 11 मार्च को नंदु भैया की प्रतिमा का अनावरण होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश इसे 17 मार्च कर दिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान शामिल होंगे. सीएम के अलावा कईं अन्य बड़े नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों के इस अनावरण समारोह में आने की संभावना है.

9 फीट उंची प्रतिमा पंच धातु से निर्मित

पूर्व सांसद (Member of parliament) स्व. नंद कुमार सिंह चौहान की प्रतिमा 9 फीट उंची पंच धातु से निमिर्तत की गई. इसे ग्वालियर (Gwalior) के कलाकारों ने मूर्त रूप दिया है. प्रतिमा अनावरण में जिलेभर से भी कार्यकर्ता, नेता पहुंचेंगे.

संगठन के प्रति पूरी तरह समर्पित रहे नंदु भैया

पूर्व सांसद (Member of parliament) स्व. नंदकुमार सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी संगठन के लिए हमेशा समर्पित रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का नेता बनाया. कईं कार्यकर्ताओं को मंत्री, राज्य मंत्री, महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य पद दिलवाए, लेकिन कभी खुद पद की लालसा नहीं रखी. मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर उन्होंने संगठन के लिए जी जान लगाकर काम किया और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हर जिले, गांव से जीत दिलाई. विकास कार्यों में भी आगे रहने वाले नंदु भैया को लोग निमाड़ की नैया नंदु भैया कहते थे. अब उनकी पंच धातु से निर्मित प्रतिमा का शाहपुर में 17 मार्च को अनावरण होने जा रहा है.

/निलेश जूनागढ़े