






-बंटवारे की राजनीति करने वाले बनते हैं विकास में बाधक : मुख्यमंत्री
-3500 करोड़ से ज्यादा की नौ परियोजनाओं का हुआ डिजिटल लोकार्पण व शिलान्यास
महोबा,13 मार्च . केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (Monday) को बटन दबाकर शंखध्वनि के साथ 3500 करोड़ से ज़्यादा की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि 2024 से पहले बुंदेलखंड के मार्ग अमेरिका जैसे होंगे. तो वहीं मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बंटवारे की राजनीति करने वाले विकास में बाधक बनते हैं.
महोबा के मोदी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि महोबा में 18 किलोमीटर फोर लेन बाईपास रोड बनेगा. छत्रपति शिवाजी महाराज और बुंदेला महाराज आपस में घनिष्ठ और अभिन्न मित्र थे. मुख्यमंत्री (Chief Minister) की प्रशंसा करते हुए कहा कि मां बहनों की रक्षा करने वाला और अन्याय करने वालों को उखाड़ने वाला ही राजा होता है. गरीबों पर शोषण अत्याचार करने वालों पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी ने बुलडोजर चलाकर माफियाओं के हौसले पस्त किए हैं. यूपी में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के उपरांत मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी देश में राम राज्य की स्थापना की नींव रखने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री (Chief Minister) साबित होंगे.
इससे पूर्व परियोजनाओं से जुड़ी जागरूकता टेलीफिल्म दिखाकर नितिन गडकरी के सपने को यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी ने धरातल पर उतारने का चित्रण किया. भीड़ से खचाखच भरे मैदान के बीच मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी के मंच पर आते ही मोदी ग्राउंड पंडाल जय- जय राम के नारों से गूंज उठा.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने केंद्रीय परिवहन मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वीरभूमि बुंदेलखण्ड में भारत सरकार के मंत्री देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को वास्तविक रूप देने वाले नितिन गडकरी का गोरखपुर में 10 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करना प्रशंसनीय और अभिनंदनीय है. उन्होंने कहा कि एक महीने में नितिन गडकरी का बुंदेलखंड में चौथा दौरा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व डिफेंस कॉरिडोर का हवाला देते हुए कहा कि मार्गों की बेहतरी से पहले की तुलना में पर्यटकों की संख्या और भी अधिक बढ़ गई है. कनेक्टिविटी बेहतर होने से विकास बेहतर होता है. प्रधानमंत्री के विकास के विजन को धरातल पर उतारने का दुर्लभ कार्य के साथ साथ डिफेंस कोरिडोर निर्माण दुश्मन को दहलाने की एक बड़ी तैयारी है. उन्होंने कहा कि रोज़गार की समस्या को सुलझाने के लिए जल्द ही बुंदेलखंड में उद्योग लगाए जाएंगे. बंटवारे की राजनीति करने वाले बेरोजगारों अन्नदाता, किसान और माताओं व बहनों के विकास में भी बाधक बनते हैं. उन्होंने बताया कि 24 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव महोबा के लिए आए हैं.
इस अवसर पर सांसद (Member of parliament) पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सांसद (Member of parliament) बाँदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल और झांसी-ललितपुर सांसद (Member of parliament) अनुराग शर्मा ने भी केन्द्र व राज्य सरकार (State government) की उपलब्धियां बताईं.
कार्यक्रम में विधायक सदर राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत, एम एल सी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला प्रभारी एवं पावर कारपोरेशन ग्रिड आफ इंडिया के डायरेक्टर रामनरेश तिवारी सहित वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
/महेंद्र/महेश