सर्राफा बाजार : सोना 124 रुपये टूटा और चांदी में 386 रुपये की गिरावट

सर्राफा बाजार : सोना (Gold) 124 रुपये टूटा और चांदी (Silver)  में 386 रुपये की गिरावट

गिरावट के बाद सोना (Gold) 55,121 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा

चांदी (Silver) फिसल कर 61,497 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आई

नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . घरेलू सर्राफा बाजार में आज एक बार फिर सोने और चांदी (Silver) की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. आज की गिरावट के बाद सोना (Gold) 55,121 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, जबकि चांदी (Silver) फिसल कर 61,497 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया. इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार (Wednesday) को सोने का आखिरी बंद भाव 55,245 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

आज सोने की कीमत में 124 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. सोने की अलग-अलग श्रेणी में आज 124 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 72 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई. इसी तरह चांदी (Silver) में भी आज गिरावट का रुख दिखा. इस चमकीली धातु की कीमत में आज 386 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 124 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 55,121 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई. इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 124 रुपये की कमजोरी के साथ 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई. जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 113 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई.

इसके साथ ही 22 कैरेट सोना (Gold) 50,491 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 93 रुपये लुढ़क कर 41,341 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई. 14 कैरेट (585) सोना (Gold) आज 72 रुपये सस्ता होकर 32,246 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया. सोने की तरह ही आज चांदी (Silver) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार में चांदी (Silver) (999) की कीमत में 386 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई. आज की नरमी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत 61,497 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई.

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक हालात की वजह से फिलहाल कुछ दिनों तक सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही सकती है. ग्लोबल इकोनॉमी में जारी उथल पुथल और डॉलर (Dollar) इंडेक्स में आई मजबूती का असर इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट पर भी पड़ा है, जिससे भारतीय सर्राफा बाजार भी प्रभावित हो रहा है. हालांकि जानकारों को उम्मीद है कि उथल-पुथल की स्थिति जल्द ही खत्म हो जानी चाहिए, जिसके बाद बाजार में एक बार फिर तेजी का माहौल बनना शुरू हो जाएगा.

/योगिता