
लखनऊ (Lucknow), 14 मार्च . लखनऊ (Lucknow) विकास प्राधिकरण (एलडीए) की प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने सीतापुर मार्ग स्थित फौजी ढाबा के पड़ोस में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया.
संजय अग्रवाल व अन्य द्वारा बीकेटी में लगभग चार बीघा जमीन पर अवैध रूप से सड़क, नाली व कार्यालय आदि बनाकर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय में वाद योजित किया गया था. इस दौरान एलडीए के टीम ने स्वीकृत मानचित्र या तलपट मानचित्र मांगा, लेकिन उसे मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया. वही स्थल पर भूखण्ड सृजित करने का कार्य कराया जाता रहा.
विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया गया और जिसके अनुपालन में मंगलवार (Tuesday) को सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता अम्बरीष शर्मा द्वारा प्राधिकरण पुलिस (Police) बल के सहयोग से स्थल पर किये गये समस्त निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया.
/ शरद