
-सीमा सुरक्षा बल ने फायरिंग के बाद किया गिरफ्तार
चंडीगढ़, 09 मार्च . अमृतसर (Amritsar) सेक्टर में घुसपैठ करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आधी रात को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसे अमृतसर (Amritsar) सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के इलाके से आधी रात को पकड़ा गया. ड्यूटी पर तैनात रहे बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग भी की.
जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने बीती आधी रात को अमृतसर (Amritsar) सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के इलाके में घुसपैठ करते हुए बांग्लादेशी नागरिक को देखा. इससे पहले कि वह सीमा के भीतर घुसकर किसी वारदात को अंजाम देता, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसकी तलाशी भी ली गई. सेना ने फिलहाल यह खुलासा नहीं किया है कि उसके पास से क्या मिला. प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताया है. उसकी क्या मंशा थी और वह अवैध रूप से भारत में क्यों घुसपैठ कर रहा था, इसकी तह तक जानकारी ली जा रही है.