ग्वालियर (Gwalior) . कोतवाली थाना क्षेत्र मैं रहने वाले एक सिंचाई विभाग के रिटायर्ड सहायक यंत्री को दलाल ने मुंडी पर मोटा ब्याज मिलने का लालच देकर 20 लाख रुपए की चपत लगा ली. पुलिस (Police) ने सहायक यंत्री की शिकायत पर दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है..
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के भगवती बाई धर्मशाला के पास रहने वाले ओम प्रकाश गुप्ता रिटायर्ड सिंचाई विभाग के सहायक यंत्री हैं अभी उनकी कान्हा सेल्स के नाम से एक दुकान है और साहूकारी का काम भी करते हैं 2 साल पहले उनके पास नवीन कामरा आया उसने बताया वह हुंडी की दलाली का काम करता है और बाजार में पैसा हुंडी पर चलवा ने में अच्छा लाभ मिल जाएगा वह उसकी बातों में आ गए और सहायक यंत्री ने 20 लाख रुपए लेकर अलग-अलग फर्मों के नाम से नवीन को दे दिए. जब पैसा वापस करने का समय आया तो नवीन टालमटोल करने लगा. ओम प्रकाश कै शंका हुई और उन्होंने हुंडी लेकर बाजार में गए तो पता चला कि वह फर्जी गए.इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया पुलिस (Police) ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.. वहीं आरोपी पूर्व में धोखाधड़ी के मामले में फिलहाल जेल में बंद है.