नई दिल्ली, 27 अक्टूबर . कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कच्चे माल की कम लागत के कारण बीपीसीएल ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 8,501 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 304 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.

हालांकि, राज्य के स्वामित्व वाली इकाई का समेकित राजस्व (रेवेन्यू) सितंबर तिमाही में 9 फीसदी घटकर 1.17 लाख करोड़ रुपये रह गया.

बीपीसीएल के स्टैंडअलोन ने 2022-23 की इसी छमाही में 6,567 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 19,052 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक अर्ध-वार्षिक शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है.

एफजेड/एबीएम