
कोलकाता (Kolkata) , 09 मार्च . पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्त भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ का सामना कर रहे बांग्ला फिल्म अभिनेता बोनी सेनगुप्ता ने दावा किया है कि उन्होंने कुंतल से 35 से 40 लाख रुपये लिया है. सीजीओ कंपलेक्स स्थिति ईडी के क्षेत्रीय मुख्यालय में उनसे पूछताछ हो रही है. दोपहर के समय लंच ब्रेक के लिए बाहर निकले बोनी से जब मीडिया (Media) कर्मियों ने पूछा कि क्या आपने कुंतल से रुपये लिए हैं, तब बोनी ने कहा कि उन्होंने मुझे मदद की है. पांच साल पहले मैंने एक गाड़ी खरीदी थी. उसी समय कुंतल ने मुझे रुपये दिए थे. 35-40 लाख रुपये मिले हैं.
बोनी ने बताया कि दोपहर के लंच ब्रेक के लिए उन्हें फिलहाल छोड़ा गया है. वह फिर ईडी पूछताछ का सामना करेंगे. बोनी ने बताया कि 2017 में कुंतल से उनका परिचय हुआ था. जिराट के कार्यक्रम में दोनों की मुलाकात हुई थी. आयोजक के जरिए परिचय हुआ था. बोनी ने बताया कि कुंतल ने रुपये तो दिया है लेकिन उसके एवज में मैंने उसके लिए करीब 25-26 कार्यक्रम किया है. कुंतल ने बाद में बताया था कि वह बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों का निर्देशन भी करने वाला हैं और उसमें बोनी को मुख्य भूमिका भी देने का वादा कर चुके थे लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया था.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार (Friday) को कुंतल समेत अन्य आरोपितों को भी कोर्ट में पेश किया गया था उस दौरान कुंतल ने भी स्वीकार किया है कि उसने बोनी को रुपये दिए और पांच साल तक एक साथ काम किया है. / ओम प्रकाश