लापता युवक का शव जयसमंद झील में मिला

उदयपुर. करीब तीन दिन से लापता युवक का शव शनिवार सुबह जयसमंद झील में मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला.

जयसमंद चौकी प्रभारी जीवतराम परमार के अनुसार मृतक की पहचान गामठवाड़ा सागवाड़ा डूंगरपुर निवासी भुवन जोशी (21) पुत्र राजेंद्र जोशी के रूप में हुई. शव को झाड़ोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराकर शव सौंपा. पुलिस के अनुसार मृतक बुधवार से लापता था. गांव जाने के लिए उदयपुर से बाइक लेकर निकला था.

गांव नहीं लौटने पर परिजनों ने हिरणमगरी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने गत बुधवार को मृतक की बाइक और बैग बरामद किया था. परिजनों ने भ्रमण के दौरान पैर फिसलने से युवक के झील में डूबकर मरने की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक कॉलेज छात्र बताया जा रहा है.