शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो बोर्ड की परीक्षा, विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो बोर्ड की परीक्षा, विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना

अजमेर (Ajmer) , 9 मार्च . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में स्थित मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण रुप से आयोजित करवाने को लेकर बोर्ड की ओर से पूजा अर्चना की गई. विधि विधान के साथ आयोजित इस पूजा अर्चना में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी, वित्तीय सलाहकार रश्मि मिश्रा के साथ ही बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पूजा-अर्चना में शामिल होकर भगवान से प्रार्थना की कि वह इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से आयोजित करा सकें.

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (Rajasthan) की 12वीं परीक्षा आज से शुरू की गई है. मनोविज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 8:30 से शुरू हुई है जो 11 तक आयोजित होगी इसी प्रकार अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं 16 अप्रैल तक आयोजित होगी. दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक आयोजित होगी. इन परीक्षाओं को लेकर प्रदेश भर में 6068 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जाएगी नकल रोकने के साथ-साथ व्यापक इंतजाम भी बोर्ड प्रशासन की ओर से किए गए हैं. रोजाना इन परीक्षाओं को लेकर रिव्यू करने के साथ-साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगें, वहीं संवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों में खास नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी रखी जा रही है.

/राजीव