
एडीजीपी ने रेंज के पुलिस अधीक्षकों को दिया सड़कों को सुरक्षित व शिष्टाचारयुक्त बनाने का टारगेट
रेंज में सड़कों पर अनियमितता व लापरवाही करने वालों पर शिकंजा कसेगी पुलिस
हिसार, 11 मार्च । हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा है कि सड़कों पर लापरवाही व अनुशासनहीनता का खामियाजा ना केवल एक व्यक्ति, परिवार को भुगतना पडता अपितु संपूर्ण समाज व राष्ट्र के लिए भी यह बड़ी हानि है। सड़कों पर लापरवाही के कारण हर वर्ष लाखों हंसते-खेलते परिवार बर्बाद हो रहे है वहीं सडकों पर शिष्टाचार का प्रदर्शन व यातायात के नियमों का पालन करने वाले सभ्य लोग भी लापरवाह लोगों की वजह से सडकों पर सुरक्षित नहीं है।
नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने सड़कों पर अनुशासनहीनता व लोगों के लापरवाह रवैये पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को इस दिशा मे व्यापक सुधार करने व हिसार रेंज में सड़कों पर शिष्टाचार व अनुशासन कायम कर पूर्ण सुरक्षित बनाने का लक्ष्य हिसार रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया है। उन्होंने हिसार रेंज के लोगों को अवगत करवाते हुए कहा है हिसार मंडल मे सड़कों पर अब खून नहीं बहना चाहिये, सभी लोग इस बात का समर्थन करते है पर अब इस दिशा मे आगे बढ़ना है। उन्होंने हिसार रेंज के लोगों को इस दिशा मे सहयोग करने को कहा है व इसके लिये सर्वप्रथम अपने वाहनों के कागजात पूर्ण करवाने को कहा है। उन्होंने इस कार्य के लिए 10 दिन का समय दिया गया है ताकि आने वाले समय में उन्हे किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, पोलुशन सर्टिफिकेट के साथ-साथ हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहनों मे ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, ओवरलोड, नशे की हालत मे ड्राइविंग करना सड़क दुर्घटना के मुख्य कारक है, वहीं दो पहिया वाहनों बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल, कानों में लीड लगाकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय धूम्रपान करना आदि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण है।
एडीजीपी ने कहा कि मोटरसाइकिल के साइलेंसर से छेड़छाड़ करके मोटरसाइकिल चलाते समय पटाखा बजाने पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा। यह सड़क नियमों की उल्लंघना के साथ-साथ सडकों पर एक भद्दा प्रदर्शन है वहीं सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण भी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि युवा अपने आप को जिम्मेदार नागरिक के रूप मे साबित करें व हर कार्य का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। मोटरसाइकिल चलाते समय पटाखा बजाने वालों के साथ-साथ साइलेंसर से छेड़छाड़ कर उसमें पटाखा फिट करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी व उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्रीकांत जाधव ने हिसार रेंज नागरिकों से अपना संपर्क सूत्र 8814011000 सांझा करते हुए अपील की है कि हिसार रेंज को अपराध मुक्त, नशा मुक्त व सडकों को पूर्ण सुरक्षित बनाना है, कोई भी संदिग्ध गतिविधियों बारे, सडक जाम, अनैतिक कार्यों बारे सूचना, उपरोक्त संपर्क सूत्र पर उनसे सीधा संपर्क करके दी जा सकती है।
/राजेश्वर/सुमन भारद्वाज