

बेगूसराय (begusarai) , 09 मार्च . लंबे समय से चल रही कवायद के बाद राजीव कुमार वर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का बेगूसराय (begusarai) जिलाध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष और उल्लास का माहौल है. व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर सहित तमाम सोशल मीडिया (Media) प्लेटफॉर्म पर नए जिलाध्यक्ष को बधाइयों का तांता लगा हुआ है.
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा, बेगूसराय (begusarai) विधायक कुंदन कुमार, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सांसद (Member of parliament) प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, जिला भाजपा के मीडिया (Media) प्रभारी सुमित सन्नी, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, कुंदन भारती, भाजपा कार्यकर्ता संजय प्रकाश शर्मा, महेश यादव एवं रामशंकर हिन्दवाणी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया (Media) के माध्यम से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई दी है.
बधाई देते हुए तमाम कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पहली बार पिछड़े समाज के कार्यकर्ता राजीव कुमार वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाकर पार्टी नेतृत्व ने वह अतुलनीय कार्य किया है जो पार्टी का सर्वसमावेशी मूल सिद्धांत है. राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में बेगूसराय (begusarai) भाजपा अपने नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी. लंबे समय से जिला महामंत्री के रूप में पार्टी को आगे बढ़ा रहे राजीव वर्मा के नेतृत्व में भाजपा 2024 का लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव और 2025 का विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) लड़ेगी.
प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा है कि राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगी. निवर्तमान अध्यक्ष राजकिशोर सिंह को दिल से धन्यवाद. जिन्होंने अपने कार्यकाल में बेगूसराय (begusarai) भाजपा को मजबूत करने का काम किया. आशा है राजीव वर्मा के नेतृत्व में भाजपा आगामी लोकसभा (Lok Sabha), विधानसभा और विधानपरिषद के चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
अवनीश कुमार सोनू ने कहा है कि जब से नया जिलाध्यक्ष तलाशने का संघर्ष शुरू हुआ, तब से भाजपा के पुराने सिपाहियों अमरेन्द्र कुमार अमर और कर्मठ कुंदन भारती का नाम सबसे ऊपर चल रहा था. निवर्तमान अध्यक्ष राजकिशोर सिंह और बलराम सिंह भी दौड़ में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे. जब पिछड़ों को अध्यक्ष बनाने की बात उठी तो अमरेन्द्र कुमार अमर, कुंदन भारती एवं बलराम सिंह ने कई नाम के साथ शीर्ष पर राजीव वर्मा को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भेजा.
इस बीच पूर्व राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार को जैसे ही इस बात का पता चला, उन्होंने भी पिछड़ों से अध्यक्ष बनाने की मांग रख दी. कई के लिए लॉबिंग की गई लेकिन उम्मीदवार भी फेल हो गए और उनके लिए लॉबिंग करने वाले भी फेल हो गए. सदर विधायक कुंदन कुमार से भी मधुर संबंध का फायदा राजीव कुमार वर्मा को मिला. अब गिरिराज सिंह बेगूसराय (begusarai) से 2024 का लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा की अध्यक्षता में लड़ेंगे.
जिला अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद राजीव कुमार वर्मा ने बखरी पुरानी दुर्गा स्थान जाकर पूजा-अर्चना किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उन्होंने पार्टी को नई ऊंचाई देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के साथ सभी कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ रहने का भरोसा दिलाया.