मप्र में भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान-2 आज से

मप्र में भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान-2 आज से

भोपाल (Bhopal) , 14 मार्च . भारतीय जनता पार्टी आज (मंगलवार (Tuesday) ) प्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ करेगी. इस अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता 10 दिनों तक बूथ पर पहुंचकर संगठन द्वारा तय 22 करणीय कार्यों को पूरा कर बूथ को सशक्त करेंगे.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि गत वर्ष हमने ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान चलाया था. उस अभियान के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने 64 हजार 634 बूथों को डिजिटल बनाने का काम किया था. बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए और पन्ना प्रमुख बनाने का काम हमने उस समय किया था. अब 14 से 24 मार्च तक बूथ विस्तारक अभियान-2 चलाया जाएगा और इस दौरान 10 दिनों तक पूरी पार्टी बूथों पर रहेगी.

शर्मा ने बताया कि बूथ विस्तारक अभियान-2 में प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश शासन के मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक से लेकर मंडल पदाधिकारी सभी बूथों पर रहेंगे. 10 दिनों तक चलने वाले अभियान में प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर लगभग 12000 विस्तारक मौजूद रहेंगे और जो 22 प्रकार के काम पार्टी संगठन ने तय किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे.

उन्होंने बताया कि बूथ विस्तारक अभियान-2 में बूथ समिति की समीक्षा एवं गठन कर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति बनाई जायेंगी. हितग्राहियों से संपर्क और पार्टी की पन्ना समिति से जोडने का काम भी करेंगे. प्रत्येक बूथ पर की वोटर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. हर बूथ पर एक हितग्राही, महिला, युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराजसिंह चौहान भोपाल (Bhopal) उत्तर विधानसभा, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय खरगौन जिले के बडवाह विधानसभा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भोपाल (Bhopal) मध्य विधानसभा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा में बूथ विस्तारक योजना में शामिल होंगे. इसी प्रकार प्रदेश भर में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बूथों पर पहुंचकर बूथ विस्तारक योजना में शामिल होंगे.

/ मुकुंद