
शिमला, 12 मार्च . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद (Member of parliament) सुरेश कश्यप ने शिमला (Shimla) नगर निगम के आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. नगर निगम शिमला (Shimla) के चुनावों को लेकर चुनाव प्रभारी की कमान पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी को सौंपी गई.
चुनाव प्रबंधन समिति कुल 19 सदस्यों की है. इसमें प्रभारी सुखराम चौधरी के साथ सदस्य के रूप में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर वर्मा, शिमला (Shimla) संसदीय क्षेत्र प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया, सह प्रभारी शिशु भाई धर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, जिला शिमला (Shimla) की प्रभारी डेजी ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, पूर्व शिमला (Shimla) जिला अध्यक्ष रवि मेहता, जुब्बल कोटखाई से चेतन ब्रागटा, कसुंपटी से विजय ज्योति सेन, प्रदेश सह मीडिया (Media) प्रभारी कर्ण नंदा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय श्याम, जिला अध्यक्ष शिमला (Shimla) विजय परमार, जिला अध्यक्ष महासू अरुण फालटा, मंडल अध्यक्ष शिमला (Shimla) शहरी राजेश शारदा, मंडल अध्यक्ष कसुंपटी जितेंद्र भोटका, मंडल अध्यक्ष शिमला (Shimla) ग्रामीण दिनेश ठाकुर कार्य करेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निगम चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्य निगम चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
गौरतलब है कि शिमला (Shimla) नगर निगम का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और कभी भी चुनावों की घोषण हो सकती है. 2017 में हुए नगर निगम के चुनावों में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज की थी.
/उज्जवल