पुलिस दुर्व्यवहार में घायल हुए सांसद किरोडीलाल से मिले भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह

पुलिस (Police) दुर्व्यवहार में घायल हुए भाजपा सांसद (Member of parliament) किरोडीलाल से मिले भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह

जयपुर (jaipur), 12 मार्च . भाजपा प्रदेश प्रभारी सांसद (Member of parliament) अरुण सिंह ने पुलवामा मे शहीद हुए वीर सैनिकों की वीरांगनाओं के अधिकार और सम्मान की लड़ाई के दौरान पुलिस (Police) दुर्व्यवहार मे घायल हुए भाजपा सांसद (Member of parliament) डा. किरोडीलाल से मुलाकात करने जयपुर (jaipur) एसएमएस अस्पताल पहुंच कर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी की.

अस्पताल में प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को सहायता देने के मामले में कांग्रेस मुख्यमंत्री (Chief Minister) गहलोत का रवैया असंवेदनशील रहा. जबकि उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने वीरांगनाओं से मिल कर घोषणा की थी. मुख्यमंत्री (Chief Minister) को दरियादिली दिखा कर पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं से भी मिलना चाहिए था. जबकि गहलोत शहीदों की वीरांगनाओं को गुटो मे बांटकर राजनीति कर रहे है,जो अशोभनीय है.

वीरांगनाओं की प्रमुख मांग में शहीदों की प्रतिमा लगाने का कार्य,स्कूलों का शहीदो के नाम पर नामकरण, गांव मे सड़क का नामकरण और परिजनों मे से एक को नौकरी थी. जिसको सरकार के ही मंत्रियों ने जाकर सहमति प्रदान की थी. सरकार को घोषणा की गई मांग को पूरी करनी चाहिए. सरकार के मंत्रियों को झूठी घोषणा नही करनी चाहिए थी. सिंह ने कहा कि शासन की अकर्मण्यता से जनप्रतिनिधियों पर हमले बढ़ रहे है जो लोकतंत्र में चिंताजनक है.

सैनी